भिकियासैंण में स्वच्छता को लेकर हुई ब्लाँक स्तरीय स्वच्छता प्रतियोगिता

भिकियासैंण सहयोगी | स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बीआरसी केद्र जैनल में आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ हिंमाशु नौगाई ने करते हुये बच्चों को…

IMG 20190225 WA0122

भिकियासैंण सहयोगी | स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बीआरसी केद्र जैनल में आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ हिंमाशु नौगाई ने करते हुये बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर घर से स्वच्छता की मुहिम शुरू करने पर जोर दिया|
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित समूह गान,नाटक प्रस्तुत कर जीवन मेम स्वच्छता के महत्व को प्रदर्शित किया| इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से पियुष शर्मा, पोस्टर प्रतियोगिता मेम रिया बंगारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| उच्च प्राथमिक में निबंध में दीक्षा डंगवाल,पोस्टर में तानिया मठपाल,सीनियर वर्ग में हर्षा जोशी, रिया बिष्ट ने बाजी मारी|प्रतियोगिता में अब्बल रहे प्रतिभागियों को बीईओ हिंमाशु नौगाई ने पुरस्कृत कर बच्चों द्वारा प्रदर्शित प्रतिभा की प्रशंशा कर कहा प्रतिभाओं की कमी नही है इस तरह के मंच प्रतिभा को निखारने में मददगार होते हैं| इस मौके पर जिपंस प्रकाश जोशी, कीर्तिवर्धन, इन्द्र बिष्ट,प्रशांत तिवारी,किशनसिंह,विशनसिंह,प्रदीप सती आदि
मौजूद रहे|