Bhikiyasain news- अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनायें, बाल-बाल बचे यात्री

भिकियासैंण (Bhikiyasain) क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क दुर्घटनायें सामने आई। भिकियासैंण,18 फरवरी 2021- भिकियासैंण (Bhikiyasain) क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क दुर्घटनायें…

Bhikiyasain

भिकियासैंण (Bhikiyasain) क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क दुर्घटनायें सामने आई।

भिकियासैंण,18 फरवरी 2021- भिकियासैंण (Bhikiyasain) क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क दुर्घटनायें सामने आई।
पहली घटना रामनगर से बिल्डिंग मैटिरीयल का सामान लेकर चौखुटिया जा रहा डंपर रापड़ के पास पलट गया।

हल्द्वानी उपचार को आया अल्मोड़ा का युवक लापता (missing), पढ़ें पूरी खबर

जिसमें चालक को हल्की चोट आयी हैं। गुरूवार को डंपर नंबर यूके 01सीए 0799 रापड़ के नजदीक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। जिसमें अकेला चालक सवार था अलवत्ता चालक सकुशल बच गया। लोगों का कहना है जो स्थित में गाड़ी डैमेज हुई है चालक का सकुशल बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

Almora— एनटीडी में फुटबॉल टूर्नामेंट 21 से


उधर दूसरी घटना चमड़खान भिकियासैंण (Bhikiyasain) मोटर मार्ग के सिमलधार में हुई जिसमें बोलेरो वाहन संख्या यूके 01पीए 6626 रात को गिरे पाले में फिसलकर 15 फीट नीचे खेत में पलट गया जिसमें दो लोग सवार थे वे दोनों लोग भी सकुशल रहे।

उत्तरा न्यूज़ चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और देखें ताजा वीडियो

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw