भोजनमाताओं ने विभिन्न मांगों के लिए प्रदर्शन की रणनीति बनाई

रामनगर। प्रगतिशील भोजनमाता संगठन की बैठक में नौ जनवरी को देहरादून में प्रस्तावित जुलूस-प्रदर्शन में जाने की तैयारी करते हुये बैठक कर आंदोलन की रणनीति…

IMG 20200102 WA0006 1

रामनगर। प्रगतिशील भोजनमाता संगठन की बैठक में नौ जनवरी को देहरादून में प्रस्तावित जुलूस-प्रदर्शन में जाने की तैयारी करते हुये बैठक कर आंदोलन की रणनीति पर विचार किया। मीना नैनवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान भोजनमाताओं ने राज्य सरकार द्वारा कम वेतन दिये जाने का मुददा उठाते हुये कहा कि इस मंहगाई के दौर में उन्हें केवल दो हजार का मानदेय दिया जा रहा है। इसके साथ ही विद्यालय में बच्चो की संख्या कम होने पर उन्हें निकाले जाने का भय बना रहता है। सरकार ने उन्हें माता का सम्मान तो दिया है लेकिन उनके श्रम का मूल्य एक मजदूर से भी कम समझकर उनका शोषण किया जा रहा है।

भोजनमाताओ ने कहा कि पाण्डेचेरी में उन्नीस हजार तथा लक्ष्यद्वीप में साढ़े नौ हजार का वेतन दिया जा रहा है। कई बार वह सरकार ने मानदेय बढ़ाने के लिये कह चुकी हैं, लेकिन राज्य सरकार उनकी लगातार अनसुनी कर रही है। बैठक में आगामी नौ जनवरी को देहरादून में प्रस्तावित जुलूस-प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेेकर आंदोलन को सफल बनाने पर सहमति बनाते हुये इसके लिये जनसम्पर्क चलाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में शीला शर्मा, मंजू, विमला, रेखा, शोभा सहित कई भोजनमाता मौजूद रहीं।