Bhatronjkhan news- पीजी कॉलेज के छात्रों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ

राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान (Bhatronjkhan) में एन्टी ड्रग्स सैल ने नशा उन्मुक्ति जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। भिकियासैंण, 24 फरवरी 2021- राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान (Bhatronjkhan)…

IMG 20210224 WA0011


राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान (Bhatronjkhan) में एन्टी ड्रग्स सैल ने नशा उन्मुक्ति जन जागरूकता अभियान शुरू किया है।

भिकियासैंण, 24 फरवरी 2021- राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान (Bhatronjkhan) में एन्टी ड्रग्स सैल ने नशा उन्मुक्ति जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। जिसके तहत संगोष्ठी का आयोजन कर व्यसनों से दूर रहने की शपथ छात्र छात्राओं को प्राचार्य ने दिलायी।


बुधवार को डिग्री कालेज भतरोंजखान (Bhatronjkhan) में संगोष्ठी में विचार व्यक्त कर वक्ताओं ने कहा नशा समाज की मुख्य कुरीतियों में शामिल है।

Almora- जय हिंद का नारा देने वाले सेनानी राम सिंह धौनी (Ram singh dhoni) को उनकी जयंती पर किया गया याद

Almora Breaking— नदी किनारे सड़ा—गला शव मिलने से सनसनी, पढ़ें पूरी खबर

जिससे घर व समाज का वातावरण दूषित तो होता है वहीं संस्कृति भी प्रभावित होती है। नशे की वजह से ही अपराधों का ग्राफ बढ़ा है व महिलायें अपने को असुरक्षित महसूस करती हैं।

वक्ताओं ने कहा कि नशे से शाररिक व आर्थिक नुकसान के साथ व्यक्तिक नैतिकता का भी पतन होता आया है साथ ही छात्रों को नशे के खिलाफ समाज में जनजागरूकता फैलाने के लिये प्रेरित किया गया। छात्राओं ने नशे के दुष्प्रभावों को लेकर समूह गान व नाटक भी प्रस्तुत किया। प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव ने छात्रों को नशे से दूर रहने व जनजागरूकता की शपथ भी दिलायी।


इस मौके पर प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार सिंह, रूपा यादव, जानकी, पूजा, हिमानी, रेनू, बबीता, प्रीति, अरूण, रोहित, गिरीश आदि रहे।

उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

यदि आप टेलीग्राम एप पर है तो हमारे चैनल को ज्वाइन कीजिये। धन्यवाद 
https://t.me/uttranews1