भतरौजखान पुलिस ने पकड़ा सवा दस किलो अवैध गांजा दो आरोपी गिरफ्तार

सल्ट क्षेत्र में कम नहीं हो रहा है नशे का कारोबार अल्मोड़ा। भतरौंजखान पुलिस ने 45 हजार का गांजा पकड़ते हुए दो लोगों को गिरफ्तार…

police

सल्ट क्षेत्र में कम नहीं हो रहा है नशे का कारोबार

police
फोटो— पुलिस गिरफ्त में आरोपी uttranews.com

अल्मोड़ा। भतरौंजखान पुलिस ने 45 हजार का गांजा पकड़ते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एसएसपी पी. रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, कास्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कास्टेबल गुरमेज सिंह द्वारा वाहन चैंकिंग के दौरान भतरौजखान के घट्टी तिराहे के पास मोटरसाइकिल संख्या यूके-18एच-7710 को चैक किये जाने पर पंकज कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी- ग्राम मडेयो देवी थाना आईटीआई उघमसिंहनगर, आशीष कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी- ग्राम मडेयो देवी थाना आईटीआई उधमसिंहनगर के कब्जे से दो बैगों में क्रमशः 5.205 किलोग्राम तथा दूसरे बैग में 5.175 किलोग्राम (कुल- 10 किलो 380 ग्राम गाॅजा) बरामद कर उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षक भतरौजखान धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि उक्त दोनों अभियुक्त भिकियासैण क्षेत्र से गाॅजा खरीदकर अख्तर पुत्र कलुआ निवासी- वीरपुर भगतपुर, मुरादाबाद को बेचने हेतु ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा की गयी अचानक चैंकिंग में दोनों अभियुक्त पकडे़ गये हैं, गाॅजा परिवहन कर रहे मोटर साइकिल को सीज किया गया है।