भतरौंजखान, 22 मई 2021
यहां राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान (Bhatrojkhan),अल्मोड़ा में पर्यावरण पखवाड़े का समापन हो गया है। यह पखवाड़ा पृथ्वी दिवस से शुरू हुआ था और आज यानि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऑनलाइन क्विज के साथ इसका समापन किया गया।
पर्यावरण पखवाड़ा में संरक्षक प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं समन्वयक डॉ केतकी तारा कुमैयया के नेतृत्व में पोस्टर ,स्लोगन राइटिंग ,निबंध प्रतियोगिता ,ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितायें आयोजित की गई ।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान ,अल्मोड़ा में आज विश्व पर्यावरण के दिवस 2021 पर संरक्षक प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं समन्वयक डॉ केतकी तारा कुमैय्या के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रश्नोततरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
समन्वयक डॉ केतकी तारा कुमैय्या ने बताया इस क्विज में देश भर के ओडिशा , तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान , उत्तराखंड , महाराष्ट्र ,कर्नाटक, बिहार ,केरल ,आंध्र प्रदेश,पंजाब , दिल्ली , गुजरात ,उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के प्रशासनिक सेवा में सेवारत अधिकारी , प्राध्यापक, निदेशक ,शोधार्थी अधिवक्ता एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बद्ध बुद्धिजीवियों ने भागीदारी की। सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।