ग्राम सभा दन्पों को ना मिलाये नगर पंचायत में : सौंपा ज्ञापन

प्रमोद पंत अल्मोड़ा। प्रस्तावित भतरोंजखान नगर पंचायत में ग्राम सभा दनपो को शामिल किये जाने के खिलाफ जनप्रतिनिधि मुखर होने लगे है। ग्रामीणों ने ग्राम…

Almora- Teacher angry for ignoring demands

प्रमोद पंत

अल्मोड़ा। प्रस्तावित भतरोंजखान नगर पंचायत में ग्राम सभा दनपो को शामिल किये जाने के खिलाफ जनप्रतिनिधि मुखर होने लगे है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान चन्द्र सिंह कड़ाकोटी के नेतृव में उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में ग्रामीणो ने कहा है कि दन्पों गांव की जनता नगर पंचायत में शामिल नही होना चाहती है इसलिये उन्हे नगर पंचायत मे शामिल ना किया जाये। ज्ञापन में दन्पों गांव को नगर पंचायत में जबरदस्ती मिलाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी हैै। ग्राम प्रधान चन्दन सिंह
कडाकोटी,हरूली देवी, जानकी देवी, पुष्पा देवी, मुन्नी देवी, तुलसी देवी, पूरन राम, सुनीता देवी किशन सिंह, बहादुर सिंह आदि ग्रामीणों की ओर से ज्ञापन दिया गया।