भतरोंजखान में जन्माष्टमी की धूम

भतरोंजखान से प्रमोद पन्त भतरोंजखान । देवभूमि  पब्लिक स्कूल कडाकोटि कुंज  सिनोड़ा में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग…

IMG 20180903 WA0007

भतरोंजखान से प्रमोद पन्त

भतरोंजखान । देवभूमि  पब्लिक स्कूल कडाकोटि कुंज  सिनोड़ा में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से कृष्ण राधा और सुदामा से जुडी हुई आकर्षक प्रस्तुतिया दी ।

 

IMG 20180903 WA0008

नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम ने  उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया, इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  चंदन सिंह रावत, प्रबंधक चंद्रशेखर रावत, दुर्गा प्रसाद ,धन सिंह रावत, जगदीश पान्डे,धन सिंह कडाकोटी,  हेमा पान्डे,बबिता जोशी, पंकज कठायत, गंगा नेगी ,हरीश चंद्र,सन्तोष कुमार,चन्द्रा पंत, किरन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

5 को निकलेंगी झांकिया

भतरोंजखान में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी जन्माष्टमी के समापन पर 5 सितम्बर बुधवार को बाज़ार में झाकियां निकाली जाएँगी।