भतरोंजखान में बडी धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार

भतरोंजखान से प्रमोद पंत भतरोंजखान। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार क्षेत्र में बडी धूमधाम से मनाया गया। भतरोंजखान और इसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने उपवास…

भतरोंजखान से प्रमोद पंत
भतरोंजखान। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार क्षेत्र में बडी धूमधाम से मनाया गया। भतरोंजखान और इसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने उपवास रखकर मंदिरों में पूजा अर्चना की तथा भगवान श्रीकृष्ण के भजनो को गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। यहा हीरानंद मंदिर में बडी संख्या में लोगो का तांता लगा रहा। मंदिर में पूजा अर्चना और भजन कीर्तन किये गये। मंदिर की व्यवस्थाओं में डा. खीमानन्द खुल्बे,हरीश खुल्वै,गणेश किरोला,जगदीश करगेती,भुवन सती ,दीपक गोस्वामी,नरेश जोशी,नन्दन किरोला,धर्मा किरोला आदि लोग सहित क्षेत्रीय जनता जुटी रही।