भतरोंजखान में छात्र संघ अध्यक्ष पद रह गया खाली : अंकिता बनी छात्र संघ उपाध्यक्ष

भतरोंजखान से प्रमोद पंत भतरोंजखान। राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान के छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हो गये है। इस बार छात्र सघ बगैर छात्र संघ अध्यक्ष के…

bhatrojkhan chunav

भतरोंजखान से प्रमोद पंत

भतरोंजखान। राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान के छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हो गये है। इस बार छात्र सघ बगैर छात्र संघ अध्यक्ष के ही रहना होगा। यहा संपन्न चुनावों में अध्यक्ष पद पर एकमात्र आवेदन को सही नही पाये जाने पर रदद कर दिया गया था इस कारण से यह पद खाली ही रह गया।  छात्रा उपाध्यक्षा पद पर अंकिता ने ज्योति को 8 मतो से हराकर जीत दर्ज की। वही छात्र उपाध्यक्ष पद पर कोई नामाँकन नहीं हुआ था जबकि सचिव पद पर सुर्यदेव और विवेक पंत कोषाध्यक्ष पद पर पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे, विश्वविधालय प्रतिनिधि पद पर पंकज कुमार ने जीत हासिल की। विजयी प्रत्याशियो को प्राचार्य द्वारा शपथ दिलायी गई, शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी मय फोर्स विद्यालय में डटे रहे।