भतरोजखान डिग्री कॉलेज में बायोमेट्रिक मशीन के खराब होने के मामले ने पकड़ा तूल तनातनी के बीच अध्यक्ष ने की आत्मदाह की कोशिश

n Bhatrojkhan Degree College, the case of malfunction of the biometric machine caught, the Chairman tried to commit self-immolation amidst the tension

अल्मोड़ा/बेतालघाट:डिग्री कॉलेज भतरौंजखान में बायोमेट्रिक मशीन के खराब होने के मामले ने तूल पकड़ लिया. सोमवार को छात्रसंघ अध्यक्ष अंकिता पडलिया और कॉलेज प्रशासन के बीच इसी मामले को लेकर बहस हो गई. नोक झोक और बहस के बीच छात्रसंघ अध्यक्ष ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया. मौके पर मौजूद विद्यार्थियों और एक पुलिस कर्मी ने छात्रसंघ अध्यक्ष को वहां से हटाया.

जानकारी के अनुसार सोमवार को कालेज में बायोमेट्रिक मशीन खराब होने की बात को लेकर शिकायत करने पहुंची छात्रसंघ अध्यक्ष अंकिता पलडिया और कॉलेज प्रशासन के बीच बहस और तनातनी हो गई.
उनका कहना है कि शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के आदेशों को ठेंगा दिखर खुद कालेज इस मशीन को सही कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. उनहोंने कहा कि’कई कर्मचारी काशीपुर और हल्द्ववानी से कॉलेज आते हैं. मशीन खराब होने से उपस्थिति भी मनमाने तरीके से लगती है’. कहा कि ‘जब वह इस बात की शिकायत करने गई तो लिखित में शिकायत देने को कहा गया और उनसे अभद्रता की गई जिसकी शिकायत वह उच्च शिक्षा मंत्री से भी करेंगी’

उन्होंने कहा कि ‘कॉलेज प्रशासन के इस व्यवहार से वह क्षुब्ध है और उन्होंने छात्र हितों की रक्षा के लिए खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया था लेकिन विद्यार्थियों ने उन्हें वहां से हटा दिया, यही नहीं वहां मौजूद कई विद्यार्थियों को डराकर उनके फोन भी बंद कर दिए गए. वह छात्र हितों के लिए लड़ रही है और लड़ती रहेंगी.’

इधर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. शैलेंद्र कुमार सिंह ने आत्मदाह के प्रयास जैसी घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि ”उनके सामने इस तरह की कोई घटना नही हुई.’ अलबत्ता उन्होंने यह स्वीकार किया कि ‘छात्र संघ अध्यक्ष उनके पास कुछ मुद्दों के लेकर आई थी इस पर उन्होंने लिखित में शिकायत देने को कहा.’ बॉयोमेट्रिक मशीन के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि :यह बात सही है कि मशीन खराब है और शीतवकाश से पहले मशीन ठीक काम कर रही थी. नई मशीन के बारे में पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है जल्द ही दूसरी मशीन की व्यवस्था के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.शाम तक यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा था.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1
Click here to Like our Facebook Page