अल्मोड़ा-: एसएसपी पी. रेणुका देवी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत भतरौंजखान पुलिस ने 5 किलो 440 ग्राम गांजे के साथ एक को गिरफ्तार किया है| पुलिस टीम सदस्य विजय पाल सिंह, जगदीश कन्याल दिनेश चंद थाना भतरोजखान द्वारा सिनार तिराहा भिकियासैंण पर वाहन चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या –यूके18डी 4245 को चैक किया तो अकील अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी ऊंट पड़ाव खत्यारी रामनगर थाना रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे से 5 किलो 440 ग्राम अवैध गांजा (कीमत 21000रुपये) बरामद कर गिरफ्तार किया गया | अवैध गांजा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भतरौज खान में मुकदमा अपराध संख्या 35 / 18 धारा 20 / 22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है | राजीव उप्रेती चौकी प्रभारी भिकियासैंण ने बताया कि अकील अहमद वर्तमान में अपने ससुराल पट्टी चौहान थाना जसपुर में रह रहा है तथा देघाट मैं चौधरी कभाड़ी से 4000 रुपए में उक्त गांजा खरीद कर लाया था तथा रामनगर में बाबाओं /नशेड़ीयों को बेचने के लिए ले जा रहा था अकील अहमद इससे पूर्व हत्या के एक मामले में भी जेल जा चुका है पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान माल सहित गिरफ्तार हुआ है गांजा परिवहन कर रही मोटरसाइकिल को सीज किया गया