अल्मोड़ा— ग्राम पंचायत विकास अधिकारी(VPDO) संगठन धौलादेवी की नई कार्यकारणी का गठन, भाष्कर अध्यक्ष व ​महेश महामंत्री चुने गए

VPDO-Bhaskar was elected president and Mahesh general minister अल्मोड़ा, 02 जून 2020विकास खण्ड धौलादेवी के सभागार में मंगलवार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों (VPDO) की…

dhauladevi 1

VPDO-Bhaskar was elected president and Mahesh general minister

अल्मोड़ा, 02 जून 2020
विकास खण्ड धौलादेवी के सभागार में मंगलवार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों (VPDO) की बैठक हुई. इस दौरान विकास खण्ड की कार्यकारिणी का गठन किया गया.


बैठक मे सर्वसम्मति से भाष्कर जोशी को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी(VPDO) संगठन, धौलादेवी का अध्यक्ष व महेश तिवारी को महामंत्री चुना गया. बैठक मे विभागीय समस्याओं व कोविड—19 से निपटने की तैयारियों पर चर्चा हुई. नव चयनित पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही.


बैठक मे गणेश बिष्ट, त्रिभुवन भट्ट, दीप चंद, पीयूष नेगी, आशीष काण्डपाल, निरंजन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद आदि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद थे.