कॉमेडियन भारती सिंह की सर्जरी हुई सफल, पथरी निकलने के बाद लोगों दी यह सलाह

कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी खराब सेहत के कारण अस्पताल में थी लेकिन अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है।कुछ समय पहले भारती के टेस्ट…

Bharti Singh's surgery was successful, people gave this advice after the stones came out

कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी खराब सेहत के कारण अस्पताल में थी लेकिन अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है।कुछ समय पहले भारती के टेस्ट की रिपोर्ट में पता चला कि उनके शरीर में पथरी है, जिसकी वजह से वह कुछ खा-पी नहीं रही थीं। भारती की उनकी हालत भी बहुत खराब थी ,वह शूटिंग पर भी नहीं जा पा रही थीं, ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी थी।

अब भारती सिंह ने खुद अपने वीलॉग में फैन्स को अपडेट किया और बताया कि उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है। अब उनकी तबीयत की ठीक है। इतना ही नहीं उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। व्लॉग में देखा गया कि जब उनका बेटा गोला उनसे मिलने अस्पताल आया तो वह बेहद खुश थीं।

वहीं उन्होंने फैंस को अपने पेट से निकला पत्थर भी दिखाया जो आकार में काफी बड़ा था। भारती ने सभी को सलाह दी कि सभी को खूब पानी पीना चाहिए ताकि पथरी न हो।