अल्मोड़ा, 07 मार्च 2021- भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत (Bharat Ratna GB pant) की पुण्यतिथि के मौक़े पर राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में उन्हें याद किया गया।
ज्ञातव्य है कि पंडित गोविंद वल्लभ पंत (Bharat Ratna GB pant) का जन्म 30 अगस्त 1887 में हुआ था। वह संयुक्त प्रांत के प्रधानमंत्री (मुख्यमंत्री) के पद पर रहे। उनका देहांत 7 मार्च 1961 में हुआ था।
यह भी पढ़े…
Sports News:- इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल- 2021, पढ़ें पूरी खबर
Pithoragarh- महिलाओं को अधिकारों के लिए जागरूक होने की जरूरत
Pithoragarh- बीडीओ से अभद्रता के विरोध में पिथौरागढ़, बेरीनाग में प्रदर्शन
उनकी पुण्यतिथि (Bharat Ratna GB pant) के मौक़े पर राजकीय संग्रहालय के प्रभारी निदेशक डॉ. चन्द्र सिंह चौहान द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
इस मौक़े पर जन्मेजय तिवारी, रमेश गुरुरानी, भगवती बिष्ट, भारत वाल्मीकि, जोगा राम, ममता जीना, भूपला सिंह थतोला, रवि बिष्ट, शिवराज सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।