भारत में यह तीन कंपनियां बना रही कोरोना (corona) वैक्सीन, आज पीएम मोदी करेंगे दौरा

bharat me 3 companiya bna rhi corona vacsin वैश्विक महामारी covid-19 अपनी दूसरी लहर में तेजी से दुनियाभर में पांव पसार रही है, भारत में…

corona samples

bharat me 3 companiya bna rhi corona vacsin

वैश्विक महामारी covid-19 अपनी दूसरी लहर में तेजी से दुनियाभर में पांव पसार रही है, भारत में भी कई शहरों में हाल के दिनों में कोरोना (corona) के मामलों में तेजी आई है वही, वायरस को रोकने के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीन पर तेजी से काम जारी है, भारत में भी कोरोना वैक्सीन पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है

अल्मोड़ा— जीजीआईसी द्वाराहाट में भी मनाया गया संविधान दिवस (Constitution Day)

भारत में प्रमुख रूप से तीन कंपनियां कोरोना वैक्सीन (corona) पर कार्य कर रही हैं, आज प्रधानमंत्री मोदी इन तीनों कंपनियों के प्लांटों का दौरा करेंगे। आइए जानते हैं कौन कौन है यह कंपनियां जो तैयार कर रही हैं कोविड-19 की वैक्सीन

1- जायडस कैडिला Zydus cadila :- अहमदाबाद सेेेेे लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित Zydus cadila कंपनी ने अपनी वैक्सीन जायको-वी-डी के पहले चरण का ट्रायल पूरा होने और अगस्त से दूसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की घोषणा की थी

2- भारत बायोटेक Bharat Biotech :- हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR के सहयोग सेे विकसित की जा रही कोरोना (corona) वायरस की वैक्सीन पर काम कर रही है।

3- सीरम इंस्टीट्यूट SERUM INSTITUTE:- पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित की जा रही कोरोना (corona) वैक्सीन से भारत को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैंं ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर यह कंपनी कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही है इस कंपनी की स्थापना 1966 में साइरस पूनावाला नेे की थी

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें