केरल पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

केरल। दक्षिण भारत से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को केरल पहुंची। केरल के परसाला इलाके में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी…

there will be a break in Uttarakhand Congress?

केरल। दक्षिण भारत से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को केरल पहुंची। केरल के परसाला इलाके में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद के सुधाकरन, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) वी डी सतीसन और एआईसीसी महासचिव तारिक अनवर व अन्य नेताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इसी के साथ यात्रा के 19 दिवसीय केरल चरण की शुरुआत भी हो गई। यह यात्रा अगले 19 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी।

जानकारी के अनुसार केरल में प्रवेश करने के बाद राहुल गांधी 19 दिनों की अवधि में 450 किमी की यात्रा करके मलप्पुरम के नीलांबुर तक जाएंगे। इस दौरान राहुल के साथ कई बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहे जिसमें केसी वेणुगोपाल और शशि थरूर के अलावा केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और पूर्व एलओपी रमेश चेन्नीथला भी शामिल थे।