अल्मोड़ा:: उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के सक्रिय सदस्य और विधानसभा अल्मोड़ा से पूर्व प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
अपने त्यागपत्र में जोशी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वह अब पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने में असमर्थ हैं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें एक आम कार्यकर्ता से लेकर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने तक का अवसर दिया गया, जिसके लिए वे शीर्ष नेतृत्व के सदैव आभारी रहेंगे।
जोशी ने अपने इस्तीफे में लिखा, “मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी की सेवा करता रहा, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में, निजी कारणों के चलते मैं पार्टी के कार्यों में अपेक्षित योगदान देने में असमर्थ हूँ। अतः मैं उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ।”
हालांकि, जोशी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे भविष्य में किसी अन्य राजनीतिक दल से जुड़ेंगे या नहीं।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे आगे की राजनीति में क्या कदम उठाते हैं।
उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक उनके इस्तीफे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
भानु प्रकाश जोशी ने यूकेडी को कहा बाय-बाय, प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
अल्मोड़ा:: उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के सक्रिय सदस्य और विधानसभा अल्मोड़ा से पूर्व प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी…