अल्मोड़ा (Almora)। निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बीमा अभिकर्ता भानु जोशी ने एक बड़ा मुकाम हासिल करते हुए मिलियन डॉलर राउंड टेबल सूची में स्थान पक्का कर लिया है।
बता दे कि बीमा के क्षेत्र में मिलियन डॉलर राउंड टेबल (एमडीआरटी) में स्थान पाना बहुत सम्मान की बात होती है। और एक सफल बीमा अभिकर्ता का सबसे बड़ा सपना एमडीआरटी सदस्य बनना होता है। और इस प्रतिष्ठित क्लब का हर वर्ष सेमिनार अमेरिका में आयोजित किया जाता है। इसमें विश्वभर से एमडीआरटी क्वालीफाई किये हुए एजेंट भागदीारी करते है। इसमें क्वालीफाई करने के लिये 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक 30 लाख रूपये के लगभग प्रथम प्रीमियम कलैक्ट करनी होती है।
भानु जोशी के एमडीआरटी क्वालीफाई करने पर उनकी मैनेजर गीता जोशी ने उनको बधाई दी है। बताते चले कि गीता जोशी भी पूर्व में एमडीआरटी क्लब क्वालीफाई कर चुकी है। भानु जोशी के एमडीआरटी क्लब मैंबर बनने के पीछे उनका कठिन परिश्रम शामिल रहा है। भानु जोशी का 1 जनवरी 2020 अब तक 32 लाख का प्रथम प्रीमियम कलैक्शन रहा है।
Almora Breaking — कोसी नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप
Almora- वाल्सा गांव में 105 साल बाद लगाई गई बैसी
भानु जोशी के एमडीआरटी क्लब मैंबर बनने पर रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक परितोष जोशी, सीनियर सेल्स मैनेजर नरेंद्र सिंह अधिकारी, दीपांकर कार्की, किशोर सिंह कनवाल, भगवत बिष्ट, ज्योतिका प्रसाद,ऑपेरशन मैनेजर शरद अग्रवाल ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वही रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनीहल्द्वानी रीजन के रीजनल मैनेजर संदीप जायसवाल ने भानु जोशी की इस उपलब्धि पर उन्हे बधाईया प्रेषित करते हुए उम्मीद जताई है कि इस कलेंडर वर्ष में रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के हल्द्वानी रीजन से 8 से 10 अभिकर्ता एमडीआरटी क्लब मैंबर बनेगे।