Bhandara will be held in Khutkuni Bhairav temple on 27th November on the occasion of Bhairavashtami
अल्मोड़ा, 24 नवंबर 2021 – अल्मोड़ा के प्राचीन खूँटकुणी भैरव मन्दिर(Khutkuni Bhairav temple) में 27 नवंबर शनिवार को श्री काल भैरवाष्टमी के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आयोजकों के मुताबिक इस मौके पर विशेष भैरव पूजन और महाभण्डारे के आयोजन भी होगा।
कार्यक्रम तैयारी को खुटकुणी भैरव मन्दिर(Khutkuni Bhairav temple) समिति की एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में श्री काल भैरवाष्टमी को धूमधाम से मनाये जाने के लिए चर्चा कर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी।
समिति संयोजक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि 27 नवम्बर शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में भैरव जी का विशेष पूजन आचार्य विनोद पाण्डेय द्वारा किया जायेगा। पूजन और महाभण्डारे की तैयारियाँ आरम्भ कर दी हैं।
मन्दिर परिसर में सजावट के लिए भी तैयारियाँ शुरू हो गयी हैं। इस वर्ष बड़े धूमधाम से भैरवाष्टमी का आयोजन किया जायेगा।
दिन में 11 बजे से भैरवनाथ को भोग लगाने के पश्चात मन्दिर में महाभण्डारा आरम्भ होगा। उन्होंने सभी धर्मप्रेमियों से भैरवनाथ का प्रसाद ग्रहण कर आर्शीवाद प्राप्त करने को कहा।
इस अवसर पर मन्दिर समिति(Khutkuni Bhairav temple) के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, सभासद अमित साह मोनू, संरक्षक रमेश चन्द्र जोशी, आचार्य जीवन चन्द्र तिवारी, दिनेश पाण्डेय, सुनील कर्नाटक, नमित जोशी, दीवान सिंह बिष्ट, गगन पाण्डेय, हेमन्त पाण्डेय, ललित पाण्डेय, राजेन्द्र पन्त , शेर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।