Almora- bhandara will be organized in Maa syahi Devi temple
अल्मोड़ा, 31 दिसंबर 2020
शीतलाखेत से करीब 3 किमी की दूरी पर स्थित मां स्याही देवी मंदिर (syahi Devi temple) में शुक्रवार यानि एक जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। नव वर्ष के अवसर पर यहां प्रत्येक वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है।
रामनगर- जब बाघ (Tiger) ने रोका पर्यटकों का रास्ता वीडियो वायरल
व्यापार मंडल अध्यक्ष शीतलाखेत (syahi Devi temple) गणेश पाठक ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से लगातार जनप्रतिनिधियों, स्थानीय व्यापारियों व क्षेत्रीय जनता के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से माता के दरबार में होने वाले भंडारे के आयोजन में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
जागेश्वर महोत्सव (Jageshwar mahotsaw) में दिखा विभिन्न गतिविधियों का सामूहिक संगम
मंदिर के मुख्य पुजारी कैलाश नाथ गोस्वामी ने बताया कि मंदिर 11वीं शताब्दी का बना हुआ है तथा गणेश भगवान की मूर्ति भी 1254 में स्थापित हुई है, जो भी भक्त सच्चे मन से मां के दरबार में पहुंचता है उसकी मुराद पूरी होती है।
शीतलाखेत निवासी धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि उत्तराखंड ही नहीं अपितु बाहरी राज्यों से भी मां के दरबार में श्रद्धालु आते हैं तथा सम्पूर्ण क्षेत्र में मां स्याही देवी माता की कृपा दृष्टि बनी हुई है।