खेत में सब्जी लेने गई थी महिला अचानक भालू ने कर दिया हमला फिर……

डेस्क:- चमोली जिले के विकासखंड घाट के स्यारी बंगाली गांव में आज सुबह खेतो में सब्जी लेने गई एक महिला को भालू ने बुरी तरह…

IMG 20181006 214902

IMG 20181006 214902
डेस्क:- चमोली जिले के विकासखंड घाट के स्यारी बंगाली गांव में आज सुबह खेतो में सब्जी लेने गई एक महिला को भालू ने बुरी तरह घायल कर दिया,जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुंचाया।
स्यारी बंगाली गांव निवासी पुष्पा देवी सुबह घर के पीछे ही  खेतो में सब्जी लेने गई थी वहां घात लगाए दो भालओं ने पुष्पा देवी पर हमला कर घायल कर दिया ,महिला के शोर मचाने के बाद परिजन और आसपास के ग्रामीणों ने भालुओं पर पथराव कर किसी तरह महिला को भालुओं के चुंगल से छुड़ाया ,जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को गांव से कुर्सी के सहारे सड़क तक पहुंचाया ,और सड़क से निजी वाहन के जरिये उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट भेजा।परिजनों का कहना है कि गांव तक सड़क न होने से घायल को कुर्सी के सहारे व ग्रामीणों की मदद से  3 किलोमीटर का पैदल सफर तय करने के बाद सड़क तक पहुंचाया ,और सड़क पर पहुंचने के बाद 108 एम्बुलेन्स को कॉल की गई लेकिन 108 कर्मियों ने एम्बुलेन्स उपलब्ध न होने का हवाला दे कर आने से मना कर दिया ,वंही दूसरी और टैक्सी चालको की हड़ताल के चलते घायल महिला वाहन के इंतजार में 1 घंटे से ज्यादा सड़क पर दर्द से तड़फती रही ,जिसके बाद निजी वाहन से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट के चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश पाल का का कहना है कि घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया है ,लेकिन चोट और घाव अधिक होने के कारण घायल महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।