सर्वदलीय महिला संस्था ने किया भजन संध्या (bhajan) का आयोजन

bhajan sandhya by sarvdaliya mahila sanstha अल्मोड़ा, 09 अगस्त 2020कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सर्वदलीय महिला संस्था की ओर से नंदादेवी मंदिर के प्रांगण में…

bhajan sandhya by sarvdaliya mahila sanstha

bhajan sandhya by sarvdaliya mahila sanstha

अल्मोड़ा, 09 अगस्त 2020
कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सर्वदलीय महिला संस्था की ओर से नंदादेवी मंदिर के प्रांगण में भजन संध्या
bhajan का आयोजन किया गया.
इस दौरान राधा कृष्ण की एक सूक्ष्म झांकी दिखाते हुए जन्माष्टमी पर्व मनाया गया.

bhajan

गौरतलब है की कोरोना वायरस संक्रमण पूरी दुनिया में पाँव पसार है. देश व राज्य में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. ऐसे में सर्वदलीय महिला संस्था की ओर से इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के 3 दिवसीय कार्यक्रम को इस बार सूक्ष्म रूप से मनाया गया. नंदा देवी मंदिर के प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के दिशा निर्देशो का पालन किया गया.


इस अवसर पर महिला संस्था की ओर से तीलू रौतेली पुरुस्कार प्राप्त करने वाली मनोज बिहार खत्याड़ी निवासी प्रीती भंडारी को सम्मानित किया. कार्यक्रम में बाड़ीछीना की शीला पंत व अल्का पाण्डे भी मौजूद रही. उनहोंने कई भजन गाकर संस्था का सहयोग किया.


भजन संघ्या कार्यक्रम में अध्यक्ष मीना भैसोड़ा, मोहनी कनवाल, प्रेमा बिष्ट, गीता मेहरा, लक्की वर्मा, भगवती बिष्ट, विद्या बिष्ट, विमला बोरा, किरन साह, गीता आर्या, सुधा पंत, सोनिया कर्नाटक समेत अन्य कई महिलाएं मौजूद थी.