अल्मोड़ा:- भगवान् रामकृष्ण परमहंस के जन्मोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान सभागार अल्मोड़ा में भजन संध्या का आयोजन किया गया,जिसमें रांची से आए कलाकार श्यामल रॉय द्वारा मधुर भजन प्रस्तुत किये गए। उनके साथ तबले पर पार्थसारथी दास पटनायक और मजीरे में प्रतीक दास गुप्ता संगत कर रहे थे।
देर शाम तक चले कॉर्यक्रम की शुरुआत तुरियानंद कुटीर अलमोड़ा के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद के स्वागत के साथ हुई।कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी,स्वामी दिलीप महाराज,स्वामी अनुराग महाराज, डॉ एस के पांडेय,वीपीकेएएस के पूर्व निदेशक डॉ जे सी भट्ट तथा प्रो दिवा भट्ट, अशोक पाण्डेय, अधिवक्ता दीपक नगरकोटी,अधिवक्ता जीवन चंद गुप्ता,गोपाल सिंह नेगी सहित नगर के गणमान्य जन मौजूद थे।
अल्मोड़ा में भजन संध्या में खूब जमा रंग वीपीकेएएस में आयोजित हुआ कार्यक्रम
अल्मोड़ा:- भगवान् रामकृष्ण परमहंस के जन्मोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान सभागार अल्मोड़ा में भजन संध्या का आयोजन किया…