लक्ष्मेश्वर खूँटकुनी भैरव मंदिर में भैरवाष्टमी पूजा की तैयारियां पूरी, इस‌ तरह सजाया गया है मंदिर

Preparations for Bhairavashtami Puja completed in Laxmeshwar Khuntkuni Bhairav ​​Temple अल्मोड़ा, 15 नवंबर 2022- बुधवार 16 नवंबर को भैरवाष्टमी है। लक्ष्मेश्वर स्थित प्राचीन एंव आगाध…

Preparations for Bhairavashtami Puja completed in Laxmeshwar Khuntkuni Bhairav ​​Temple

अल्मोड़ा, 15 नवंबर 2022- बुधवार 16 नवंबर को भैरवाष्टमी है।

लक्ष्मेश्वर स्थित प्राचीन एंव आगाध आस्था के केन्द्र खूँटकुनी भैरव मन्दिर में इस पूजा और भंडारे की तैयारियां पूरी हो गई हैं।


मंदिर‌ को बिजली की लड़ियों और फूल मालाओं से सजाया गया है।


बुधवार को यहां अष्ट भैरव और खूँटकुनी भैरवनाथ का विशेष पूजन और पाठ किया जायेगा तत्पश्चात् दिन में 11 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन मन्दिर परिसर में आरम्भ किया जायेगा।