भैरवाष्टमी(Bhairavashtami) 5 दिसंबर को: लक्ष्मेश्वर खूॅंटकुनी भैरव मंदिर में होगा विशाल भंडारा

Bhairavashtami on 5th December: Huge Bhandara will be organized in Lakshmeshwar Khoontkuni Bhairav ​​Temple अल्मोड़ा, 01 दिसंबर 2023- लक्ष्मेश्वर स्थित खूॅंटकुनी भैरव मंदिर में श्री…

Bhairavashtami on 5th December: Huge Bhandara will be organized in Lakshmeshwar Khoontkuni Bhairav ​​Temple

अल्मोड़ा, 01 दिसंबर 2023- लक्ष्मेश्वर स्थित खूॅंटकुनी भैरव मंदिर में श्री खूॅंटकुनी भैरव मंदिर समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई।


जिसमें आगामी 5 दिसंबर को होने वाली महाभैरवाष्टमी(Bhairavashtami) व भंडारे को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों को आयोजन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।


श्री खूॅंटकुनी भैरव मंदिर समिति के अध्यक्ष हेम चंद्र जोशी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार खूॅंटकुनी भैरव मंदिर में महाभैरवाष्टमी (Bhairavashtami)के दिन भैरव पूजन व महाभंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से 5 दिसंबर को मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

बैठक में समिति के श्री खूॅंटकुनी भैरव मंदिर समिति के अध्यक्ष हेम चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी, त्रिलोचन जोशी, अमित साह मोनू, सुनील कर्नाटक, दिवान सिंह बिष्ट, गगन पाण्डेय,हर्षवर्द्धन जोशी, भावेश पांडेय, हेमंत पांडेय, विक्रम साह, दिवान सिंह आदि मौजूद रहे।