Almora-भैरव गोस्वामी ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर किया पलटवार, कहा – सक्रिय कार्यकर्ता की परिभाषा करें स्पष्ट

अल्मोड़ा, 28 दिसंबर: भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए भैरव गोस्वामी ने भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गोस्वामी ने…

bhairav-goswami-responds-to-bjp-district-presidents-statement

अल्मोड़ा, 28 दिसंबर: भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए भैरव गोस्वामी ने भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गोस्वामी ने कहा कि रमेश बहुगुणा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता की परिभाषा क्या है।

उन्होंने कहा, “मैं 2002 से भाजपा से जुड़ा रहा हूं। लेकिन अब जब मैंने पार्टी छोड़ दी है, तो हताशा में जिलाध्यक्ष मेरे बारे में झूठे और भ्रामक बयान दे रहे हैं।”

भैरव गोस्वामी ने अपने राजनीतिक सफर के बारे में बताते हुए कहा कि जब भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि रौतेला युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे, तब उन्होंने युवा मोर्चा में जिला मंत्री के रूप में काम किया। दर्शन रावत के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहने के दौरान उन्हें खेलकूद प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया। वहीं, राहुल गुप्ता के युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष रहने के कार्यकाल में उन्होंने नगर महामंत्री के पद पर कार्य किया।


गोस्वामी ने 2002 और 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा,2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रघुनाथ सिंह चौहान और लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में सक्रिय प्रचार अभियान का हिस्सा बनने की बात भी कही। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “यदि मैं सक्रिय कार्यकर्ता नहीं था, तो अखबारों में मेरे नाम को दावेदारों की सूची में क्यों शामिल किया गया? और नंदादेवी मंदिर में हाल ही में हुई बैठक में दावेदारों में मेरा नाम क्यों लिया गया?”

गोस्वामी ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुगुणा अनर्गल बातें कहकर अपनी असफलता को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply