अल्मोड़ा में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई का गठन
अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की अल्मोड़ा युवा इकाई का गठन हो गया है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला युवा इकाई के लिये भैरव गोस्वामी को जिलाध्यक्ष , मनोज सिंह पवार को महामंत्री की जिम्मेदारी दी है।
जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दीपक वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया है।
गुड न्यूज: अल्मोड़ा माल रोड में जल्द दौड़ेगें 4 और ई-रिक्शा (E-rickshaw)…आरटीओ आफिस ने मांगे आवेदन
व्यापार मंडल की जिला युवा इकाई के पदाधिकारियों को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी व मनोज अरोड़ा, जिला प्रभारी अनूप गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल , संयुक्त महामंत्री विनीत बिष्ट, सहित अनेक लोगो ने बधाईयां दी है।
जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा ने उम्मीद जताई है कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मजबूत होगा व सभी नव नियुक्त पदाधिकारी व्यापारी हितों के लिए कार्य करते हुए व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ेंगे।