ताडीखेत के सूरी मटीला बीडीसी सीट से भगवती भंडारी चुनी जाएंगी निर्विरोध,ब्लॉक के 26 प्रधान भी निर्विरोध,लेकिन चार ग्रामपंचायतों में नहीं हुआ कोई नामांकन पढ़े पूरी खबर

Bhagwati Bhandari will be elected unopposed from Suri Matila BDC seat of Tadikhet

panchayat chunav

रानीखेत सहयोगी। ताडीखेत ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समपन्न होने के उपरांत ग्राम प्रधान की 130 सीटो के लिये 302 प्रत्याशियों ने, वार्ड मेम्बर के लिये 920 सीटो में 129 ने तथा बीडीसी की 40 सीटो के लिये 157 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं सुरी मटीला बीडीसी सीट से भगवती देवी का तथा ग्राम पद में 26 प्रधानो का निर्विरोध चुना जाना तय है। इस सीटो में केवल एक—एक प्रत्याशियों द्वारा नामॉकन किया गया हैं।
इधर ताडीखेत के प्रभारी बीडीओ आनंद राम ने बताया कि ग्राम प्रधान की 130 सीटो में से पस्तोड़रवार, नैटी, ढ़ढोली व खड़केत सहित चार ग्रामो से किसी भी प्रत्याशी ने नामॉकन नही किया गया।

ताडीखेत के 11 न्याय पंचायतो के अंतर्गत ग्राम प्रधान की 130, वार्ड मेम्बर की 920 एवं बीडीसी की 40 सीटो के लिये होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पुरी होने के बाद ताडीखेत विख के प्रभारी बीडीओ आनंद राम ने बुधवार को जानकारी देते बताया कि ग्राम प्रधान पद के लिये 302 प्रत्याशीयो ने, वार्ड मेम्बर के लिये 129 ने तथा बीडीसी के लिये 157 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है। साथ ही बताया कि क्षेपस हेतू सुरी मटीला क्षेत्र से केवल एक प्रत्याशी भगवती देवी द्वारा तथा ग्राम प्रधान पद में 26 ग्रामो से एक एक प्रत्याशी द्वारा नॉमाकन किया गया हैं। जबकी पस्तोडा वार, नैटी, ढढोली व खडकेत सहित चार ग्रामो से ग्राम प्रधान पद के लिये किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामॉकन नही किया गया हैं। उन्होने बताया कि 25 से 27 सितम्बर तक नामांकन प्रपत्रो की जॉच एवं 28 सितम्बर को नाम वापसी होगी।
—————

इनका निर्विरोध चुना जाना तय
सूरी मटिला से बीडीसी सदस्य हेतु भगवती देवी तथा ग्राम प्रधान पद में बगूना से देवेन्द्र सिंह, गुढोली से प्रकाश सिंह, पीपली से माया, बैना द्वितीय से प्रेम कुमार, नौधर से अनीता, पांडे कोटा से दीपा, सोला द्वितीय से मंजू, खनिया से प्रिया, बोहरा गॉव से सुनीता, बजीना से तुलसी देवी, मलौना से सरीता देवी, पोखरी से शंकर टमटा, जैनोली से उषा माहरा, जोग्याड़ी से नीलू बिष्ट, टुनाकोट से मीना देवी, तिपोला से मुकेश गिरी, नौगॉव से पंकज, नौगॉव द्वितीय से जानकी देवी, पजीना से ख्याली राम, सुनियाकोट से भावना देवी, डींगा से निर्मला नेगी, सेनरी से जानकी देवी,जाल से पार्वती देवी, हडोली से पंकज कुमार, चमडोली बगोली से बीना उपाध्याय व सलोनी से गीता देवी शामिल हैं