Almora: Bhagwat Katha is going on in Doba village
अल्मोड़ा, हवालबाग ब्लॉक के ग्रामसभा डोबा के देवी मंदिर में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।
फसली माह असोज के महीने की व्यस्तता के बावजूद मंदिर में भारी भीड दिख रही है।
क्षेत्रवासियों के अलावा जिला अल्मोड़ा नैनीताल के अलावा बागेश्वर जिले के साथ साथ बाहरी राज्यों के भगवत प्रेमी मंदिर में भागवत कथा का आनंद ले रहे है ।
कथा वाचक व्यास की भूमिका गांव के ही विमल गुरुरानी निभा रहे हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधि गोपाल गुरुरानी ने बताया कि पूर्व राज्य सभा सांसद और स्थानीय विधायक ने भी कथा का पूर्ण आनंद लिया।
उन्होंने बताया कि व्यास विमल गुरुरानी का मूल जन्म स्थान भी डोबा है कथा में भगवान कृष्ण के प्रेम का ऐसा वर्णन सुनाया सभी की आंख भर आई।