भागीरथी संस्थान को मिला बेस्ट पाॅलीटैक्निक काॅलेज का अवार्ड

टनकपुर सहयोगी।पंचेश्वर रोड पर देवीधार स्थित भागीरथी इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाॅजी (बीआईएमटी) को इस वर्ष का बेस्ट फार्मेसी काॅलेज इन उत्तराखंड फाॅर इंडस्टी इंटरफेस…

cropped amit c

टनकपुर सहयोगी।पंचेश्वर रोड पर देवीधार स्थित भागीरथी इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाॅजी (बीआईएमटी) को इस वर्ष का बेस्ट फार्मेसी काॅलेज इन उत्तराखंड फाॅर इंडस्टी इंटरफेस और बेस्ट पाॅलीटेक्निक काॅलेज इन उत्तराखंड का अवार्ड मिला है। यह पुरस्कार संस्थान को सेंट्रल फाॅर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च की ओर से दिया गया है। पुरस्कार मिलने पर छात्र छात्राओं, संस्थान परिवार व अभिभावकों ने खुशी जताई है। गत 23 अगस्त को पुणे में एआईसीटी नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो.अनिल डी सहस्त्रबुद्धे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भागीरथी संस्थान के सचिव रमेश भट्ट को प्रो.एपी मित्तल (अध्यक्ष सीईजीआर और सदस्य सचिव एआईसीटी) ने पुरस्कार प्रदान किया। भागीरथी संस्थान को यह पुरस्कार छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट के सुनहरे अवसर प्रदान करने, विभिन्न औद्योगिक कंपनियों से तालमेल कर छात्र छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण कराने, आधुनिक तकनीकी और उच्च श्रेणी की पढ़ाई और बेहतर शैक्षिक माहौल के लिए आयोजित होने वाली गतिविधियों के लिए दिया गया है। संस्थान की इस उपलब्धि पर संस्थापक दिलीप सिंह अधिकारी, आनंद सिंह अधिकारी, प्रकाश कलौनी, सुशील फर्त्याल, हेम पाटनी आदि ने खुशी जताई है।