ब्रेक्रिंग: लाखों कावड़ियों के बीच बाइक में भीषण आग से लगने से मची भगदड़: कई अन्य वाहन आये आग की जद में: पढ़े पूरी खबर

डेस्क। हरिद्वार में आज दोपहर अचानक एक बुलेट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। कावड़ियों से भरी सड़क में अचानक आग की घटना…

डेस्क। हरिद्वार में आज दोपहर अचानक एक बुलेट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। कावड़ियों से भरी सड़क में अचानक आग की घटना के बीच ​लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इस घटना में पांच दोपहिया वाहन जलकर राख में तब्दील हो गये।
जानकारी मुताबिक हर रोज की भांति लाखों कावड़िये बम बम भोले के नारे लगाते हुए कावड़ लेकर सड़क से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक बुलेट में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बुलेट की आग ने अन्य चार दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर डयूटी पर तैनात पुलिस ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी जबर्दस्त थी कि आग और विकराल रूप धारण कर लिया। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। लेकिन काफी देरी में पहुंचने से तब तक बाइकें जलकर स्वाहा हो गये थे। पुलिस कर्मियों, कावड़ियों व स्थानीय लोगों ने मिट्टी, पानी आदि डालकर करीब पौने घंटे बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया। गनीमत रही की लाखों की संख्या में भीड़ होने के बावजूद भी ​घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जिससे स्थानीय प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। बाइक में आग लगने के कारणों का पता अभी मालूम नहीं चल पाया है।