Betalghat- सेवा में जुटे है सामाजिक कार्यकर्ता तारा भण्डारी

बेतालघाट, 1 जून 2021 भारतीय जनता युवा मोर्चा के सेवा ही संगठन अभियान के तहत बेतालघाट (Betalghat) में भाजयुमो जिला मंत्री तारा सिंह भंडारी फ्रंट…

betalghat-seva-me-jute-hai-samajik-karykarta

बेतालघाट, 1 जून 2021

भारतीय जनता युवा मोर्चा के सेवा ही संगठन अभियान के तहत बेतालघाट (Betalghat) में भाजयुमो जिला मंत्री तारा सिंह भंडारी फ्रंट लाइन वर्कर्स और दूरदराज से आए लोगों की मदद में जुटे है।

उनके इस निःस्वार्थ सेवा भाव की क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रवासियों द्वारा अत्यंत सराहना की जा रही है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी इस काम में सहयोग कर रहे है।

मंगलवार को तारा भंडारी ने बेतालघाट बैंक में आए हुए दूरदराज के ग्रामीणों को, अस्पताल में डॉक्टर्स नर्स और स्टाप, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए आए हुए बुजुर्गों को पानी, जूस और मास्क वितरित किए।

आज के सेवा कार्य में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व पार्षद प्रमोद तोलिया की ओर से 10 पेटी पानी व 10 पेटी जूस उपलब्ध कराई गई थी।

हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos