Betalghat—आजीविका संघो ने वितरित किया 4.22 रू लाख का लाभांश

बेतालघाट (Betalghat) अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि द्वारा वित्त पोषित एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना जलागम प्रबन्ध निदेशालय के तत्वावधान मे तकनीकी संस्था ग्रामीण समाज कल्याण समिति…

betalghat news

बेतालघाट (Betalghat) अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि द्वारा वित्त पोषित एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना जलागम प्रबन्ध निदेशालय के तत्वावधान मे तकनीकी संस्था ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास) के सहयोग से चलाई जा रहे आजीविका संघों ने 4.22 लाख का लाभांश वितरित किया।


हल्सों कोरड़ यूनिट (Betalghat)
बेतालघाट (नैनीताल) में गठित देवभूमि आजीविका स्वायत्त सहकारिता अमेल, माॅ भगवती आजीविका स्वायत्त सहकारिता हल्सों, उपकार आजीविका स्वायत्त सहकारिता दाड़िमा एवं बेतालेश्वर आजीविका स्वायत्त सहकारिता जोशीखोला, हल्दयानी की तृतीय वार्षिक आम सभाओं का आयोजन क्रमश दिनांक 18,20,21 व 23 फरवरी 2021 को किया गया।

कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्य मंत्री पी.सी.गोरखा की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।


मुख्य अतिथि ने जलागम विभाग की तकनीकी संस्था ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास) के सहयोग से चलाई जा रही एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के माध्यम से बेतालघाट क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण आजीविका सम्बर्धन व सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के तहत गठित उत्पादक समूह व निर्बल उत्पादक समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही भागीदारी की सराहना की।

यह भी पढ़े…

Betalghat- बाबाओं पर लगा नाबालिग के अपहरण का आरोप, क्षेत्र में सनसनी

बेतालघाट (betalghat) पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे


तकनीकी संस्था समन्वयक (ग्रास) पंकज बिष्ट ने अपने संबोधन में समस्त उपस्थित शेयर धारकों सदस्यों एवं मुख्य अतिथियों को परियोजना व आजीविका संघो द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी देने के साथ-साथ आजीविका संघो की भाव स्वरूप से अवगत कराया।

आजीविका समन्वयक उर्मिला नौरियाल ने समूह के उद्देश एवं समूह द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी से अवगत कराया। तकनीकी संस्था (ग्रास) के कृषि अघिकारी धीरज फर्त्याल द्वारा कृषि विभाग एवं अन्य विकास सम्बन्धित विभागों की जानकारी दी।


वार्षिक आम सभा में ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास) के मूल्यांक एवं अनुक्रम द्वारा सहकारिताओं के शेयर धारक सदस्यों में अधिक से अधिक सहकारिताओ के साथ व्यवयाय करने को कहा गया जिससे आगामी वर्ष में सहकारिता अपने शेयर धारको को और अधिक लाभांश का वितरण किया जा सके।


समस्त मुख्य कार्यकारी अधिकारियो द्वारा अपने-अपने आजीविका संघो की आय-व्यय व लाभांश का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा 1601 शेयर धारकों को आजीविका संघो में प्राप्त लाभांश के रूप में 4.22 लाख रूपये के चैक शेयर धारको को वितरित किये गये।

यह भी पढ़े…

बेतालघाट (Betalghat) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

बेतालघाट(Betalghat) में नाबालिग का अपहरण कर दुराचार मामला- 3 के खिलाफ पाँक्सो का केस दर्ज

जिसमें देवभूमि आजीविका स्वायत्त सहकारिता का 72 हजार रूपये, माॅ भगवती आजीविका स्वायत्त सहकारिता का 84 हजार रूपये लाख उपकार आजीविका स्वायत्त सहकारिता का रूपय 98 हजार रूपये, बेतालेश्वर आजीविका स्वायत्त सहकारिता द्वारा 1.68 लाख रूपये का लाभांश वितरण किया गया।


कार्यक्रमों में विधायक प्रतिनिधि खुशाल सिंह हल्सी, प्रताप सिंह बोरा , पूजा फुलारा ग्राम प्रधान अमेल, नीमा खुल्बे, सेठीबेलगांव, ग्राम प्रधान कोरड़, ग्राम प्रधान तल्लवर्धो, जिला पंचायत सदस्य आशा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्द, ग्राम प्रधान रतौड़ा, ग्राम प्रधान तल्लागांव, सामाजिक कार्यकर्ता यशपाल, ग्राम प्रधान जोशीखोला रीता तिवारी, कुंदन सिंह नेगी, ग्राम प्रधान पटोरी सुन्सयारी, ग्राम प्रधान मल्लावर्धो, ग्राम प्रधान सूखा पिताम्बर, ग्राम प्रधान खैराली बूगां आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्बन्धित सहकारिता अध्यक्षों द्वारा अपनी-अपनी सहकारिता में की गई।


कार्यक्रम में ए.बी.ओ.चन्द्रेश पंत, आजीविका समन्वयक सूरज चौहान, आजीविका सुगमकर्ता शिवराज सिंह, भानू, राधा सती, ज्योति जोशी, प्रेमा जलाल, दिनेश प्रसाद व सहायक लेखाकार हिमांशु बिष्ट एवं पारूल शाह व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनी वर्मा, मंजू बिष्ट, किशोर कुमार लेखाकार चन्दन सिंह, कमला aचिलवाल, सोनू सहकारिता राधिका व दीपा बोहरा, भगवती व साथ ही सब इन्सपेक्टर नीरज चौहान उपस्थित रहें।


कार्यक्रमों का संचालन हेम चन्द्र बिष्ट मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास) द्वारा किया गया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/