shishu-mandir

बेतालघाट के रोपा में पुल बनाने की कवायद शुरु, ग्रामीणों से मांगी एनओसी

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

बेतालघाट सहयोगी: बेतालघाट क्षेत्र के रोपा में पुल बनाए जाने की वर्षों पुरानी मांग को धरातल में उतारने की तैयारी होने लगी है.

pramod nainwal

इसके लिए सरकार ने ग्रामीणों से अनापतिक प्रमाण पत्र मांगा है.

बेतालघाट ग्राम सभा रोपा में पुल निर्माण हेतु जमीन अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए पूरे ग्राम सभा के लोगों के साथ निवर्तमान प्रधान नवीन पंत व सरपंच तारा सिंह भंडारी के नेतृत्व में बैठक की गई.

medical hall


बैठक में ग्रामवासियो की ओर से एक स्वर में अपनी समस्त ग्रामसभा की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर किये .
समस्त ग्रामीणों ने विधायक संजीव आर्या व राज्य दर्जा मंत्री पीसी गोरखा का आभार जताया व खुशी जताई है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण कार्य सुचारू रूप से प्रारम्भ किया जाय जिसमे सभी ग्रामीण वासी इस कार्य के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार हैं.


इस मौके पर हीरा सिंह भंडारी पूर्व अध्यापक लीलाधर पंत, चतुर सिंह भंडारी, तिलोक नाथ गोस्वामी ,पानदेव रिखाडी, कमलेश बलोदी, मनीष पंत, गणेश बलोदी ,दीपू भंडारी आदि लोग उपस्थित थे.