बेतालघाट में ट्यूबवैल व तौराड लिफ्ट सिंचाई योजना के लिये शासन स्तर से कवायद शुरू

बेतालघाट से राजेश पंत  बेतालघाट। नैनीताल विधानसभा के बेतालघाट में ट्यूबवैल व तौराड लिफ्ट सिंचाई योजना के लिये शासन स्तर से कार्यवाही शुरू हो गयी…

बेतालघाट से राजेश पंत 
बेतालघाट। नैनीताल विधानसभा के बेतालघाट में ट्यूबवैल व तौराड लिफ्ट सिंचाई योजना के लिये शासन स्तर से कार्यवाही शुरू हो गयी है। क्षेत्रवासी इसके लिये लंबे समय से प्रयासरत थे। विधायक संजीव आर्या के क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता ने यह मुददा उनके समक्ष रखा था। 19 जुलाई को देहरादून में नैनीताल विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा के दौरान विधायक संजीव आर्य ने चापड में ट्यूबवैल व तौराड लिफ्ट सिंचाई योजना को मंजूरी देने की मांग की थी उक्त बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दोनो योजनाओं को अपनी घोषणाओं में शामिल किया। विधायक संजीव आर्या ने कहा कि दोनो योजनाओं की वित्तीय एंव प्रशासनिक स्वीकृति के लिये कार्यवाही शासन द्वारा शुरू हो गयी है। उन्होने जल्द ही वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिलने की बात कही। पेयजल ट्यूबवैल व तौराड लिफ्ट सिंचाई के लिये शासन स्तर से कार्यवाही शुरू होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता ने विधायक संजीव आर्या का धन्यवाद अदा किया है। खुशी जताने वालों में पूर्व प्रधान राजू, गोवर्धन पंत, प्रताप बोहरा, दलीप सिंह, आनंद पंत, नवीन पंत, हीरा सिंह, गणेश सिंह, कमलसिंह, कौशल जोशी, पीताम्बर, सुरेश , महेन्द्र सिंह रावत, बंशीधर आदि लोग शामिल है।

sanjeev arya

विधायक का भ्रमण 7 को  

बेतालघाट। नैनीताल विधायक संजीव आर्य बेतालघाट विकास खंड में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत 7 अगस्त को क्षेत्र में आ रहे है। वह सुबह 11 बजे बजेडी मैं जनमिलन कार्यक्रम में भागीदारी करेगे। तदपश्चात श्री आर्य दोपहर 1 बजे बसगाव में आयोजित हो रही बैसी में प्रतिभाग करेगे। शाम 3 बजे वह बर्धौ कौश्लेश्वर शिव मंदिर मै शिवपुराण कथा मैं प्रतिभाग करेगे।