राजेश पंत
बेतालघाट। भतरौजखान में शिविर आयोजन के बाद एक सप्ताह के अंदर आज बेतालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक समाज कल्याण की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के 11 वृद्धावस्था पेंशन सत्यापन के 21, किसान पेंशन सत्यापन के 3, विकलांग पेन्शन सत्यापन के 4,विकलांग पेंशन फार्म के 1,परिपक्वता लाभ के1,विधवा पेंशन के 6, विधवा पेंशन सत्यापन के 16 फार्म जमा किये गये।