घर से सामान लेने रामनगर को निकले किशोर का नहीं लगा सुराग

बेतालघाट सहयोगी— रोजमर्रा की जरूरत के सामान लेने रामनगर को निकला क्षेत्र के डौन गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर का कोई सुराग नहीं लगा है।…

don

बेतालघाट सहयोगी— रोजमर्रा की जरूरत के सामान लेने रामनगर को निकला क्षेत्र के डौन गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर का कोई सुराग नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार यशपाल सिंह पुत्र दलीप सिंह रविवार की सुबह रामनगर को निकला था यशपाल सिंह जब रात्रि तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आनन फानन में उसके नहीं पहुंचने की सूचना रामनगर में रह रहे अन्य परिजनों को लेकिन वो वहां भी नही मिला तो रामनगर में रह रहे उनके चाचा गोविंद सिंह बिष्ट ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी की यशपाल सिंह रंग गोरा लम्बाई 4 फुट 6 इंच नीली जीन्स व गेहुआ कलर की शर्ट पहनकर घर से रविवार को निकाला था जो अभी तक नही पहुचा रामनगर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।