अजय भट्ट ने कहा की मोदी रकार देशहित को सर्वोच्च रखकर विर्णय ले रही है| जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना और तीन तलाक जैसे अभिशाप को हटाना किसी और पार्टी या प्रधानमंत्री के बस का नहीं था इसी उम्मीद में देश की जनता ने उन्हें भारी बहुमत से जिताया| भट्ट ने कहा 370 हटाने में 300 संसद सांसदों के वोटिंग में 1 वोट उनका भी था और सपोर्ट देने का हक यहां की जनता ने उन्हें दिया|
उन्होंने विधायक संजीव आर्या की मांग पर रामनगर- ओखलढूंगा- बेतालघाट- भुजान राजकीय मोटर मार्ग निर्माण के लिए वह केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वित्तीय स्वीकृति लेकर आने का आश्वाशन दिया| इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष दलीप बोहरा ने क्षेत्र की समस्त समस्याएं और मांगे माननीय सांसद के समक्ष रखी जिनमें कुमाऊं मंडल विकास निगम के कटनी गजार में निर्माणाधीन पर्यटक आवास गृह, डिग्री कॉलेज में भवन निर्माण, व बीएससी तथा अन्य की कक्षाएं संचालित किए जाने, बेतालघाट में राष्ट्रीय पॉलीटेक्निक खोले जाने, बेतालघाट अरोड़ा भुजान मार्ग पर डामरीकरण या सीसी मार्ग किए जाने तमूराबढ़ा में उद्यान विभाग द्वारा बंजर पड़ी नर्सरी के जीर्णोद्धार आदि संबंधी समस्याओं के समाधान की अपील की जिस पर सांसद द्वारा सभी विभागों को आदेशित करने को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया सभा का संचालन महामंत्री प्रताप बोहरा ने किया
इस दौरान ब्लाँक बेतालघाट भाजपा संगठन के जिला मंत्री व सभी कार्यकर्ता मौजूद थे|
बेतालघाट की आभार रैली में बोले सांसद अजय भट्ट देश हित में कार्य कर रही है केन्द्र सरकार
बेतालघाट सहयोगी:- नैनीताल-उधमसिंहनगर के सांसद अजय भट्ट का जनता मिलन व आभार रैली में भाजपा बेतालघाट मंडल द्वारा ढोल नगाड़ो के साथ उनका स्वागत किया…