Betalghat: Locks of many rooms in GIC Dhaniyakot were broken, CCTV cameras were also stolen
बेतालघाट/ गरमपानी, 08 दिसंबर 2022-
बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट के राजकीय इंटर कॉलेज में अराजक तत्वों ने विद्यालय के कमरों के ताले तोड़ डाले।
यही नहीं चोरों ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी के साथ कई सामान भी चोरी कर लिया। साथ ही विद्यालय के कमरों के भीतर भी तोड़फोड़ की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मनीष पंत ने बताया कि पिछले कुछ समय से विद्यालय में अराजक तत्वों लगातार तोड़फोड़ कर रहे हैं।
मंगलवार 6 दिसंबरकी रात को भी शरारती तत्वों ने विद्यालय में तोड़फोड़ कर काफी सामान को नुकसान पहुंचाया है। इससे विद्यालय में भी डर का माहौल है। उन्होंने पुलिस से मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए दोषियों को पकड़ने की मांग है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु है।