Betalghat- नाबालिग से दुराचार के तीन आरोपित गिरफ्तार

Betalghat

IMG 20201203 222410 2

Betalghat – Three accused of misconduct with a minor arrested

बेतालघाट, 08 दिसंबर 2020- बेतालघाट (Betalghat) क्षेत्र में नाबालिग से दुराचार के तीनों आरोपितो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

तीनों के खिलाफ पाँक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा अपहरण की धारा 363 व 376 तथा 506 के तहत भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार मामले में तल्ला गांव उंचाकोट के पंकज कुमार पुत्र लीलाराम, कमलेश कुमार पुत्र दयाल राम व हदेयश कुमार पुत्र पूरन राम को गिरफ्तार किया है तीनों आरोपित एक ही गांव के हैं। (Betalghat)

नृत्य सम्राट उदय शंकर(dance emperor Uday Shankar) केे जन्म दिवस पर विहान संस्था ने दी वर्चुअल प्रस्तुतियां


बीते 4 दिसंबर को वादी द्वारा बेतालघाट क्षेत्रान्तर्गत ओड़ा बासकोट में अपनी पुत्री के साथ तल्ला गाॅव उचाॅकोट के 3 लड़कों द्वारा जबरदस्ती से गलत काम किये जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र पट्टी पटवारी उॅचाकोट तहसील बेतालघाट (Betalghat) को दिया गया

जिसके आधार पर राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण सिंह हंयाकी द्वारा एफआईआर नं004/20 धारा 363/376/506 भादवि/ 3/4 छ पोस्को अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की गयी जो दिनांक 7 दिसंबर को उच्चाधिकारियाों के आदेशानुसार रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित की गयी।

नृत्य सम्राट उदय शंकर(dance emperor Uday Shankar) केे जन्म दिवस पर विहान संस्था ने दी वर्चुअल प्रस्तुतियां


इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर प्रेम विश्वकर्मा थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी पुलिस टीम के अथक प्रयासों के द्वारा आज उक्त मुकदमें में प्रकाश में आये अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रेम विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष बेतालघाट, उ0नि0 नीरज चौहान, म0उ0नि0 प्रेमा कोरंगा (विवेचक) (एनटी हयूमन ट्रेफिंकिंग सैल, हल्द्वानी), राधेश्याम लोहनी, राजेश कुमार आदि शामिल थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें