shishu-mandir

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: यहां एसआईएस इंडिया लिमिटेड का भर्ती मेला 20 से

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़ सहयोगी
पिथौरागढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। नौकरी के लिए विकास खंडों में भर्ती शिविर लगाए जाएंगे। बेरोजगार स्थानीय युवाओं को सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (एसआईएस) नौकरी देगी। एसआईएस सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के तौर पर नौकरी प्रदान करेगी।

new-modern
gyan-vigyan

जिले के सभी आठों विकास खण्डों में एक दिवसीय सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा गार्ड पदों की भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने बताया कि सबसे पहले 20 फरवरी को विकास खण्ड कार्यालय धारचूला में, 21फरवरी को मुनस्यारी, 22 फरवरी को डीडीहाट, 24 फरवरी को बेरीनाग, 25 फरवरी को गंगोलीहाट, 26 फरवरी को विकास खण्ड कार्यालय कनालीछीना, 27 फरवरी को विकास खण्ड मूनाकोट तथा 28 फरवरी को विकास खण्ड कार्यालय विण में भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

डीडीओ ने भर्ती के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए संबंधित संस्था को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

IMG 20200215 WA0006

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1