बेरीनाग में क्षेत्रीय संघर्ष समिति का धरना जारी

राजीव शर्मा बेरीनाग। पाताल भुवनेश्वर—दौलावलिया—नानीशीतला—भूल की अध्याली—मनगड़— चौड़मन्या मोटर मार्ग, पातला भुवनेश्वर— गनौरा— सिमायल—चौड़मन्या मोटर मार्ग तथा राईआगर— भूल की अध्याली मोटर मार्ग का कार्य…

IMG 20181125 WA0028

राजीव शर्मा

बेरीनाग। पाताल भुवनेश्वर—दौलावलिया—नानीशीतला—भूल की अध्याली—मनगड़— चौड़मन्या मोटर मार्ग, पातला भुवनेश्वर— गनौरा— सिमायल—चौड़मन्या मोटर मार्ग तथा राईआगर— भूल की अध्याली मोटर मार्ग का कार्य शुरू किये जाने की मांग को लेकर ग्रामीण रविवार को 110 वें दिन भी अनशन पर डटे रहे।

 

IMG 20181125 WA0022
     धरने में बैठे ग्रामीण

अनशन पर आज चामा क्षेत्र के 18 वर्षीय युवा जगदीश दशौनी बैठे। इस दौरान सभा में वक्ताओं ने शासन प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया।

वक्ताओ ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने उनकी इस मांग पर उपक्षापूर्ण रवैया अपनाया हुआ है और आगामी चुनावों मे क्षेत्रीय जनता उनको माकूल जबाब देगी।

अनशन स्थल पर संघर्ष समिति अध्यक्ष दिवाकर रावल, कैलाश चन्याल, राजेन्द्र राम, मनोज कुमार, आदर्श, उम्मेद दशौनी, नरेश रावल, नरेन्द्र दशौनी, दीपक रावल आदि मौजूद रहे।