बेरीनाग । तीन दिन से घर से गायब चल रहे शिक्षक मनमोहन खनका पुत्र खुशाल सिहं खनका निवासी जोहारचौक बेरीनाग की पौसा पोस्तोला रोड मे वाहन दुघर्टना मे मौत हो गयी है।
मृतक मनमोहन सिंह खनका राजकीय हाईस्कूल संगौड मे अध्यापक के रूप में तैनात थे। मृतक के पिता पूर्व सैनिक है और ये दो बहिनो का एकलोता भाई है । उसकी बहनों की शादी हो चुकी है।
शिक्षक की मौत पर विभिन्न संगठनो ने व्यक्त की शोक संवेदना
जोहारचौक निवासी शिक्षक मनमोहन के मौत पर विभिन्न संगठनो ने शोक व्यक्त किया है। सांसद अजय टम्टा, विधायक मीना गंगोला,राज्य मंत्री शमशेर सिंह सत्याल, फकीर राम टम्टा,प्रमुख बिनीता बाफिला,नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, खंड शिक्षा अधिकारी तरुण पंत,भाजपा मंण्डल अध्यक्ष धीरज बिष्ट,दीपक धानिक, मनमोहन मेहता,भूपेन्द्र भंण्डारी,सुरेन्द्र ग्वासाकोटी,ठाकुर सिह डसीला,राजेश पंत,जीवन धानिक आदि ने शिक्षक मनमोहन सिंह खनका के निधन पर शोक जताया है।
आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। https://t.me/s/uttranews1
आप हमारे टविटर पेज से जुड़कर फीड प्राप्त कर सकते है। https://twitter.com/uttra_news?lang=en
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते है।
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw