बीईओ हवालबाग ने राइंका बसर का किया औचक निरीक्षण, विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों पर जताई प्रसन्नता

अल्मोड़ा। खंड शिक्षाधिकारी पीएस जंगपांगी ने बुधवार को राइंका तथा राप्रावि बसर का औचक निरीक्षण किया। प्रत्येक कक्षा में जाकर शिक्षण कार्य का गहनता से…

gic basar a

अल्मोड़ा। खंड शिक्षाधिकारी पीएस जंगपांगी ने बुधवार को राइंका तथा राप्रावि बसर का औचक निरीक्षण किया। प्रत्येक कक्षा में जाकर शिक्षण कार्य का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही शिक्षकों व विद्यार्थियों से बातचीत कर उन्हें शिक्षण संबंधी बाराकियों की जानकारी दी। इस दौरान शिक्षकों को छात्रहित में निरंतर प्रयास करने को निर्देशित किया। इसके अलावा बीईओ जंगपांगी ने विद्यालय के अभिलेखों समेत छात्र उपस्थिति पंजिका, शिक्षक दैनन्दिनी, व्याखान पंजिका, विभिन्न दिवस पंजिका, आपदा प्रबंधन मतदाता जागरूकता, प्रतिभा दिवस, सड़क सुरक्षा, राष्ट्रीय कार्यक्रम समेत विद्यालय की 27 ​पंजिकाओं का निरीक्षण किया। विद्यालय में संचालित पौधारोपण, स्वच्छता अभियान आदि पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ डीडी​ तिवारी, ममता राणा, डॉ हेम चंद्र तिवारी, चंपा देवी, दीप चंद्र पांडे, रेनू बिष्ट, अनंता जोशी, ममता दुर्गापाल, सुनीता, कल्पना पांडे, राजेंद्र प्रसाद, अतुल सिंह सांगा, हिम्मत सिंह, विरेंद्र सिंह जीना आदि मौजूद रहे।