महाराष्ट्र में चुनाव से पहले पुणे में मचा हड़कंप,जाने टेंपो में मिला 138 करोड़ का सोना किसका है?

महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने वाले हैं। चुनाव से पहले पुलिस ने अब हर तरफ सुरक्षा बढ़ा दी…

Before the elections in Maharashtra, there is a stir in Pune, know whose gold worth 138 crores was found in the tempo?

महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने वाले हैं। चुनाव से पहले पुलिस ने अब हर तरफ सुरक्षा बढ़ा दी है। आचार संहिता लगने की वजह से हर जगह नाकाबंदी भी की जा रही है ताकि भारी मात्रा में कैश या बेशकीमती सामान को चुनाव में इस्तेमाल के लिए ना लाया जा सके।

इस बीच नाकाबंदी में पुलिस ने एक ऐसी चीज को पकड़ा इसके बाद हर तरफ बवाल मच गया। दरअसल पुणे में नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया और चौंकाने वाली बात यह है कि इस टेंपो में सोना था, जिसकी कीमत करीब 138 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

सहकारनगर पुलिस ने ये सोना पकड़ा। इस जब्ती के बाद सवाल उठ रहे हैं कि ये सोना किसका था और इसे किस मकसद से ले जाया जा रहा था? पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।

यह भी बताया जा रहा है कि सोने की निजी कंपनी का है। कंपनी ने इस सोने के संबंध में सारे दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है। कंपनी ने आयकर विभाग और चुनाव आयोग को इसके दस्तावेज जमा कर दिए हैं। ये टेंपो निजी लॉजिस्टिक कंपनी का है। टेंपो सोने को लेकर मुंबई से पुणे जा रहा था।

फिलहाल आयकर विभाग और चुनाव आयोग के साथ पुलिस इस मामले की जांच रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही पुणे शहर के खेड़-शिवपुर इलाके में एक कार से करीब 5 करोड़ कैश जब्त किया था।