यहां देखें वीडियो
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए अजय टम्टा ने शुक्रवार को जनता दरबार में जाने से पहले देवदरबार में हाजिरी लगाई। अजय ने सुबह चितई मंदिर में पूजा की और वहां से लौट कर भाजपा कार्यालय में विधिवत पूजा कर चुनावी कार्य का श्रीगणेश किया। अजय 25 मार्च को नामांकन करेगे। इस सीट को वह 2014 में जीत चुके हैं।और पांच साल तक यहां का प्रतिनिधित्व कर दोबारा जनता के दरबार में हाजिर हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह उन्होंने घर में पूजा अर्चना कर अपना दिन शुरू किया इसके बाद चितई, डाना गोलू और पार्टी कार्यालय में पूजा अर्चना की गई जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया। इस मौके पर विधायक रघुनाथ सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल,दर्शन रावत, धर्मेन्द्र बिष्ट, महेश नयाल, कैलाश गुरूरानी, राजीव गुरूरानी, ललित लटवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।