अल्मोड़ा, 23 मार्च 2021
अल्मोड़ा। विगत 20 एवं 21 मार्च को बियरशिवा विद्यालय Almora ने अपना वार्षिक परीक्षाफल 2021 घोषित करने के साथ ही विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए। प्रत्येक कक्षा से वर्षभर अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये।
यह भी पढ़े…
Almora- पूर्व स्पीकर कुंजवाल का क्षेत्र भ्रमण, जलाशय को किया जनता को समर्पित
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या प्रीति पाण्डे ने आगामी शैक्षिक सत्र 2021-2022 में चलने वाली शैक्षिक गतिविधियों से अवगत कराया। प्रधानाचार्या प्रीति पाण्डे ने बताया कि नये सत्र में विद्यालय द्वारा कैरियर काॅउसलिंग के साथ ही नीट व जेईई की कोंचिग कक्षाओं भी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े…
Almora- उत्तराखंड को 4 मंडलों में विभाजित किया जाए: उक्रांद
इस अवसर पर विद्यालय में दिल्ली से उपस्थित कोचिंग टीम के सदस्यों ने अपने कार्यक्रम की जानकारी भी अभिभावकों को दी। कोविड प्रोटोकाल के कारण वार्षिक परीक्षाफल कार्यक्रम को 2 दिवस में अलग-अलग चार भागों में विभाजित कर सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने अव्वल स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में विद्यालय में समस्त विद्यालय शिक्षण गण एवं आफिस स्टाॅफ ने भागीदारी की।