अल्मोड़ा में बियरशिवा स्कूल की नई शाखा बियरशिबा प्रीपेरेटरी स्कूल का हुआ शुभारंभ

अल्मोड़ा में बियरशिवा स्कूल की नई शाखा बियरशिबा प्रीपेरेटरी स्कूल (किड्स जोन ) का शुभारंभ हो गया है। यह शाखा शिखर होटल कंपाउंड में खोली…

Beersheba Preparatory School inaugurated in Almora

अल्मोड़ा में बियरशिवा स्कूल की नई शाखा बियरशिबा प्रीपेरेटरी स्कूल (किड्स जोन ) का शुभारंभ हो गया है। यह शाखा शिखर होटल कंपाउंड में खोली गई है। आज यानि 4 अप्रैल सोमवार को विधिवत रूप से इसका उदघाटन किया गया। यह किड्स जोन अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है।


बियरशिबा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स की संस्थापक निरूपमा भट्ट तलवाड़, प्रबधंक कमेटी के चेयरपर्सन तिलक राज तलवाड़, अध्यक्ष नीरूपेन्द्र तलवाड़, शिखर होटल के संचालक राजेश बिष्ट और बियरशिबा विद्यालय अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या प्रीति पाण्डे ने फीता काट कर केक सेरेमनी के साथ इस किडस जोन का उद्घाटन किया।


इस अत्याधुनिक किड्स जोन में बच्चों के लिए स्मार्ट-क्लास, इनडोर-आउटडोर गेम सुविधा, साईंस लैब, लाईब्रेरी, संगीत-नृत्य की विशेष कक्षाएं अत्याधुनिक यंत्रों के साथ उपलब्ध हैं। इन विषयों के लिए विशेष प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई है। किड्स जोन के बाहर बड़ा प्ले ग्राउंड है।

Beersheba Preparatory School inaugurated in Almora


उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर बियरशिबा विद्यालय अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या प्रीति पाण्डे ने कहा कि इस किड्स जोन का उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों को वह सभी सुविधाएं प्रदान करना है जो कि मैदानी इलाकों के विद्यालय में प्रदान होती हैं। उन्होने कहा कि विद्यालय छोटे बच्चों के विकास में नई सोच के साथ आगे बढेगा और सफलता की ऊॅचाईयों को छुएगा।


बियरशिबा प्रिपेरेटरी स्कूल (किड्स जोन) में पठन-पाठन काआज से शुरू हो गया।उदघाटन के मौके पर बियरशिबा विद्यालय अल्मोड़ा की उप प्रधानाचार्या नीमा थापा, कॉर्डिनेटर कल्पना जोशी, कॉर्डिनेटर प्रदीप जोशी, गिरीश उप्रेती,संजना धरमवाल, ज्योति, निधि, हिमांशु तथा बियरशिवा परिवार से जुड़े शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।