बियरशिबा विद्यालय में स्थापना दिवस पर ‘युवा संसद’ का आयोजन, छात्र—छात्राओं ने दी कई मनमोहक प्रस्तुतियां

बियरशिबा विद्यालय

beersheba 1

अल्मोड़ा। नगर से पपरसली स्थित बियरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सिस्टर सैरा द्वारा विशेष प्रार्थना सभा तथा छात्र—छात्राओं द्वारा युवा संसद का आयोजन किया गया। इसके अलावा कई रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।

beersheba 33

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य प्रीति पाण्डे द्वारा दीप जलाकर किया गया। प्रधानाचार्या एवं स्टाफ द्वारा विद्यालय के संस्थापक स्व. एनएनडी भट्ट की समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। साथ ही विद्यालय के संस्थापक एनएनडी भट्ट जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। जिसमें छोटे बच्चो द्वारा मनमोहन नृत्य, गीत आदि प्रस्तुत किये गये। कक्षा 11 के बच्चों द्वारा ‘युवा संसद’ का आयोजन किया गया। जिसमें संसद में चलने वाले कार्य—कलापों को नाट्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रों की इस प्रस्तुति को शिक्षकों, अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया।

bersheba 22

इसके बाद विद्यालय में फेट का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न स्टाॅल जिसमें पानी के बतासे, चाट, गुलाब जामुन, सैंड विच, कोल्ड ड्रिंक, मुरमुरा चाट तथा गेम्स के स्टाॅल लगाये गये। जिसका आनन्द बच्चों तथा उनके अभिभावकों द्वारा लिया गया। अभिभावकों द्वारा इस आयोजन की अत्यधिक प्रशंसा की गयी।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति पाण्डे तथा समस्त शिक्षक—शिक्षिकाएं व छात्र—छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीपिका विल्सन द्वारा किया गया।

prakash ele 1
awasiya vishvvidhyalaya

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1 Click here to Like our Facebook Page
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1 Click here to Like our Facebook Page